शिमलाः कोरोना की दूसरी भयावह और खतरनाक लहर के बीच स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हिमाचल पुलिस भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. सूबे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने से लेकर ऑक्सीजन व दवा निर्माण प्लांट की सुरक्षा हिमाचल प्रदेश पुलिस के जिम्मे में ही है.
पुलिस दवाओं कि यूनिट की कर रही सुरक्षा
यूं तो हमेशा ही पुलिस के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन कोरोना की वजह से यह जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा के अलावा रेमडेसिविर और डेक्सामेथासोन जैसी महत्वपूर्ण दवाओं को बनाने वाली यूनिट के बाहर भी सुरक्षा में तैनात है.
1500 पुलिस जवान और 800 होमगार्ड दे रहे ड्यूटी
इन प्रक्रियाओं के लिए सभी जिला पुलिस की मदद के लिए विभिन्न बटालियन से करीब 1500 पुलिसकर्मी और 800 होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं. उत्तर भारत के सबसे बड़े प्लांट आईनॉक्स में बनने वाली 120 मीट्रिक टन का प्रतिदिन अलग-अलग राज्यों की सप्लाई के दौरान हिमाचल पुलिस सुरक्षित परिवहन की जिम्मेदारी निभा रही है.