शिमला : हिमाचल प्रदेश में नई भर्ती एजेंसी को लेकर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दीपक सानन की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दी है. कमेटी ने मुख्यमंत्री को नई भर्ती एजेंसी गठित करने को लेकर अपनी प्रेजेंटेशन भी दी है. कमेटी ने प्रस्तावित भर्ती आयोग के संचालन में पारदर्शिता, संरचनात्मक समग्रता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों पर प्रस्तुति दी है. ऐसे में सरकार अब नई भर्ती एजेंसी के गठन को लेकर फैसला लेगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि भंग किए गए हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग के स्थान पर नए भर्ती आयोग का गठन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के हितों को प्राथमिकता देने वाली पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नया आयोग पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन करेगा और पूर्व में होती आई अनियमितताओं पर ब्रेक लगाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई प्रणाली में परीक्षा के दौरान मानवीय हस्तक्षेप को कम करने और सत्यनिष्ठा को बनाए रखने के लिए अचूक तरीकों को नियोजित करने पर ध्यान केंद्रित कर इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी. पेपर तैयार करने, भर्ती की प्रक्रिया को बेहतर बनाने और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आधुनिक तकनीकों की मदद ली जाएगी.