हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather News HP: हिमाचल प्रदेश में 2 दिन मिलेगी बारिश से राहत, 10 अगस्त से फिर से सक्रिय होगा मानसून, फिर इस दिन तक मौसम रहेगा खराब - Himachal Ka Mausam

हिमाचल प्रदेश में 2 दिन तक बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन 10 अगस्त से फिर से प्रदेश में मानसून सक्रिय हो रहा है. वहीं, बारिश से प्रदेश में लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं के काफी नुकसान हो रहा है. (Weather News HP) (Himachal Ke Mausam Ka Update) (Himachal Weather) (Himachal Pradesh Weather Forecast).

Himachal Ke Mausam Ka Update, Himachal Pradesh Weather Forecast
कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम.

By

Published : Aug 7, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 6:41 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि आगामी 2 दिन मौसम बारिश से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी. आगामी 2 दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताया, लेकिन 10 अगस्त से फिर से प्रदेश में मानसून सक्रिय हो रहा है और 13 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जगहों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 10 अगस्त के बाद भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. प्रदेश में आगामी 2 दिन कुछेक स्थानों पर ही बारिश होने की आशंका है, लेकिन 10 अगस्त के बाद फिर से प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है प्रदेश में 13 अगस्त तक मौसम पूरी तरह से खराब बना रहेगा और मंडी, कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान कोशिशों में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

बता दें कि प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और इस बार बारिश में जमकर कहर बसाया है. प्रदेश में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने के कारण अब तक नुकसान का आकलन 6675.60 करोड़ पहुंच गया है. अभी तक 201 लोगों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है. मानसून के दौरान 869 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. 74968 मकानों को नुकसान हुआ है. 260 दुकानों के साथ 2409 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में अभी भी एक एनएच सहित 186 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं.

ये भी पढे़ं-Himachal News: बेटी के Birthday पर पिता का अनूठा तोहफा, चांद पर खरीदी जमीन

Last Updated : Aug 8, 2023, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details