हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, 13 दिसंबर को भी खराब रहेगा मौसम - Himachal in the grip of cold wave

गुरुवार को कुफरी, नारकंडा, लाहौल, किन्नौर, चंबा और कुल्लू में भी बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आगामी 48 घंटों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है.

snowfall
शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

By

Published : Dec 12, 2019, 10:41 PM IST

शिमला:पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. बुधवार देर रात से हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. जिससे प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश होने से आम जन-जीवन भी प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. गुरुवार को कुफरी, नारकंडा, लाहौल, किन्नौर, चंबा और कुल्लू में भी बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आगामी 48 घंटो तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई हैं जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने येलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी 48 घंटों तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details