शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने न्यायिक सेवाओं के 84 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इनमें जिला व सेशन जज, एडिशनल जिला व सेशन जज से लेकर चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट आदि शामिल हैं. हाई कोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला व सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति चिराग भानू सिंह, जो इस समय हाईकोर्ट रजिस्ट्री में ओएसडी के पद पर हैं, के वेतन की निकासी कांगड़ा वक्फ ट्रिब्यूनल के चेयरमैन के खाली पद के अगेंस्ट की जाएगी.
आदेश के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीशो में बहादुर सिंह को हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल मंडी, पुने राम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा, ज्योत्स्ना एस डढवाल को धर्मशाला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट के तौर पर, कृष्ण कुमार को हिमाचल प्रदेश स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन में रजिस्ट्रार के पद पर, अमन सूद को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (वन) शिमला, जियालाल आजाद को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट मंडी, अपर्णा शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट शिमला, अनुजा सूद को रजिस्ट्रार लोकायुक्त हिमाचल प्रदेश अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों में प्रवीण चौहान को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं, विवेक शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊना, रणजीत सिंह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पालमपुर, पीसी राणा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी, पंकज शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरनगर, राजेश चौहान को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला, सचिन रघु को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरकाघाट, राजिंदर कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूरपुर, कांता वर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा (धर्मशाला), सपना पांडे को अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश सोलन, प्रताप सिंह ठाकुर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीबीआई कोर्ट शिमला के पद पर तैनात किया गया है.
इसी तरह अरविंद कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर, हितेंद्र शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं, होशियार सिंह वर्मा को अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश ऊना, पंकज को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सिरमौर , शीतल शर्मा को अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट मंडी, विवेक खनाल को अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश रोहड़ू, बसंत लाल वर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्टट्रैक कोर्ट किन्नौर स्थित रामपुर बुशेहर, अनिल कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट कांगड़ा(धर्मशाला), गुरमीत कौर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट सोलन के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं, अमित मंडयाल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट शिमला में तैनाती दी गई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों में हरमेश कुमार को सीजेएम कुल्लू, रमणीक शर्मा को डिप्टी डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल अकैडमी घंडल शिमला, कपिल शर्मा को सीजेएम शिमला, मोहित बंसल को सीजीएम सोलन, नितिन मित्तल को सीजेएम बिलासपुर, नेहा दहिया को सीजेएम कांगड़ा (धर्मशाला), कनिका चावला को सीजीएम सिरमौर, विजयलक्ष्मी को अतिरिक्त सचिव हिमाचल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, सूर्य प्रकाश को सीजेएम मंडी , विक्रांत कौंडल को सीजीएम लाहौल स्पीति (कुल्लू), अमरदीप सिंह को एसीजेएम के पद पर पॉवटा साहिब, निखिल अग्रवाल को एसीजेएम रोहडू, मनीषा गोयल को सचिव जिला सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पद पर तैनात किया गया है.