शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के व्यवहार पर सख्त टिप्पणी की है. मामला जमीन अधिग्रहण के मुआवजे से जुड़ा है. हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि या तो वह सड़क बनाने के लिए प्रयोग की गई भूमि का मुआवजा दे या फिर जमीन को उसके मालिकों को वापस करे. इस संदर्भ में राज्य सरकार की अपील को अदालत ने खारिज किया और टिप्पणी करते हुए कहा कि इस व्यवहार ने न्यायिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है. हिमाचल हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि राज्य देरी के आधार पर खुद को बचा नहीं सकता.
क्या है पूरा मामला: मामले के अनुसार हिमाचल हाई कोर्ट की एकल पीठ ने 12 मार्च 2020 को मुआवजे के संबंध में एक फैसला दिया था. उस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की हुई है. उसी अपील पर अब न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ ने फैसला दिया है कि राज्य सरकार को या तो भूमि का अधिग्रहण करने पर मुआवजा देना होगा या फिर उसे मालिकों को सौंपने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने तर्क दिया कि उसने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि का उपयोग करने के लिए भूमि मालिकों की मौखिक सहमति ली थी, लेकिन भूमि मालिकों ने इस दावे का खंडन किया है. भूमि मालिकों ने राज्य सरकार के दावे को गलत बताया है
राज्य सरकार को कोर्ट की नसीहत:न्यायालय ने पाया कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम के प्रावधानों का सहारा लिए बिना राज्य सरकार ने प्रतिवादियों की जमीन लेकर जिला ऊना में रक्कड़ से बसोली सड़क का निर्माण किया था. अदालत ने कहा कि मौजूदा मामला कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना किसी व्यक्ति को उसकी निजी संपत्ति से जबरन बेदखल करने का एक उदाहरण है. कोर्ट ने राज्य सरकार के रवैये को मानवाधिकारों के साथ-साथ संवैधानिक अधिकारों का भी उल्लंघन माना है. अदालत ने आगे कहा कि राज्य अपने नागरिकों के अधिकारों, जीवन और संपत्ति का संरक्षक है. यदि राज्य ऐसा काम करता है तो ये न्यायालय की न्यायिक अंतरात्मा को झकझोरता है. न्यायालय ने माना कि राज्य देरी और देरी के आधार पर खुद को अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बचा सकता है.