शिमलाः हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू शिमला फोरलेन पर सनवारा के पास टोल प्लाजा पर हो रही टोल फीस वसूली पर फिलहाल रोक लगा दी है. अधिवक्ता अदीत सिंघल की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किए.
परवाणू शिमला फोरलेन पर सनवारा के पास टोल वसूली पर हाईकोर्ट की रोक, 2 जून को अगली सुनावाई - Shimla latest news
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा पर 19 अप्रैल से टोल लेना शुरू किया गया था. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनावाई अब दो जून को होगी.
याचिकाकर्ता के अनुसार सनवारा टोल प्लाजा पर ली जा रही टोल फीस गैर कानूनी है. क्योंकि इस सड़क की हालत यातायात के लिए ठीक नहीं है. टोल प्लाजा को परवाणू शिमला फोरलेन पूरे होने पर स्थापित किया जाना था, लेकिन अभी फोरलेन का कार्य अभी पहले चरण में चंबाघाट तक का ही पूरा हुआ है. उल्लेखनीय है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा पर 19 अप्रैल से टोल लेना शुरू किया गया था. वहीं, मामले की अगली सुनावाई अब 2 जून को होगी.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती