शिमला: सिरमौर जिले में काला अंब स्थित ओरिसन फार्मा इंटरनेशनल ग्रुप (Orison Pharma International Group, Kala Amb) से बड़े पैमाने पर ट्रामाडोल टेबलेट(Tramadol tablet) की खेप जब्त की गई है. अब इस मामले में हिमाचल हाईकोर्ट (himachal high court) ने जांच करने वाले जांच अधिकारी को ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिये हैं.
टेबलेट की खेप मामले में रिपोर्ट पेश करने के आदेश
न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने जांच अधिकारी को मामले की विस्तृत इंस्पेक्शन रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया. कोर्ट ने यह आदेश ओरिसन फार्मा के चेयरमैन राकेश कुमार गोयल द्वारा दायर एक अग्रिम जमानत याचिका पर पारित किया. पिछले आदेशों द्वारा प्रार्थी को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाते हुए कोर्ट ने जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि वह राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी विभाग द्वारा ओरिसन फार्मा के सेलसिडल टीएम 100 की खरीद, निर्माण और बिक्री के बारे में किए गए ऑडिट का रिकॉर्ड भी पेश करे.
इस दिन तक सारी जानकारी जुटाने का आदेश
कोर्ट ने आदेश दिया कि 'पीपी फार्मा, पूर्वी मुंबई' के पते की प्रामाणिकता और 'न्यू केयर हेल्थकेयर, अहमदाबाद' के पते के नवीनतम सत्यापन के बारे में भी नवीनतम जांच प्रस्तुत करें. कोर्ट ने जांच अधिकारी को 28 जून, 2021 तक सारी जानकारी पेश करने का आदेश दिया.