हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Bulk Drug Park: बल्क ड्रग पार्क के लिए पानी मुहैया करवाने पर हिमाचल सरकार खर्च करेगी 11.75 करोड़ - Industries Minister Harshwardhan Chauhan

ऊना बल्क ड्रग पार्क के सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने के हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं. जल और बिजली आपूर्ति के लिए भी उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. (Una Bulk Drug Park)

Himachal Govt on providing water for Una bulk drug park.
ऊना में 11.75 करोड़ से पूरी होगी बल्क ड्रग पार्क में जलआपूर्ति.

By

Published : Jun 29, 2023, 7:53 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ऊना जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को साकार करने के लिए सभी संबंधित विभाग तेजी से काम करें. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बल्क ड्रग पार्क के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए, इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, आंतरिक सड़क आधारभूत ढांचे जैसी बुनियादी आवश्यकताओं का तुरंत विकास किया जाना चाहिए. उन्होंने पार्क में हमेशा जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऊना में दीर्घकालिक समाधान पर भी चर्चा की.

11.75 करोड़ से पूरा होगा ड्रग पार्क में पानी: इस बैठक में उद्योग मंत्री ने जलशक्ति विभाग को ऊना बल्क ड्रग पार्क में पानी की आपूर्ति से संबंधित सभी कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में हमेशा जल उपलब्धता के लिए क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर के पुनर्भरण और रखरखाव के लिए जलशक्ति विभाग को 11.75 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. हर्षवर्धन चौहान ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से पार्क में स्थायी विद्युत आपूर्ति की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए और कहा यह मामला पहले ही बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष उठाया जा चुका है.

बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को बल्क ड्रग पार्क के लिए बाह्य विद्युत बुनियादी ढांचे का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने पार्क के भीतर आवश्यक मशीनरी के परिवहन के दृष्टिगत आंतरिक सड़क निर्माण को तय समय पर पूरा करने और पार्क के प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा है.

जाहू और भदरोग में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला हमीरपुर की भोरंज तहसील के जाहू और बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के भदरोग में लगभग 40 बीघा भूमि पर दो नए इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की घोषणा की. इससे पहले निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क की राज्य संचालन एजेंसी के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश प्रजापति ने बल्क ड्रग पार्क के संबंध में वर्तमान कार्यों को लेकर जानकारी प्रदान की.

बैठक में ये रहे शामिल: इस बैठक में प्रधान सचिव उद्योग आरडी नज़ीम, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, सचिव बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा राजीव शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक हरिकेश मीणा, एचपीपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक रुग्वेद ठाकुर, विशेष सचिव उद्योग किरण भड़ाना, एचपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्योग तिलकराज शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को सीरियसली ले रही सुखविंदर सरकार, Bulk Drug Park के लिए बिजली-पानी व कनेक्टिविटी का इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details