हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Floods: हिमाचल आपदा को लेकर राज्यपाल ने की अमित शाह से बात, गृह मंत्री ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - हिमाचल रेस्क्यू ऑपरेशन

हिमाचल में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हिमाचल आपदा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की. इस दौरान शाह ने हिमाचल प्रदेश को केंद्र से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. पढ़िए पूरी खबर....(Himachal Governor spoke to Amit Shah)(Himachal disaster)(Himachal Floods)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 8:27 AM IST

शिमला:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिमाचल में आए प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राज्य में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दी. केंद्रीय गृह मंत्री ने फोन पर बातचीत में राज्यपाल से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों और फंसे हुए पर्यटकों की सुरक्षित निकासी प्रक्रिया के बारे में बात की.

अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: इस दौरान अमित शाह ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हिमाचल को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है और स्थिति सामान्य होने तक यह सहायता जारी रहेगी. उन्होंने कहा इस विपदा में देश की जनता और केंद्र सरकार राज्य के लोगों के साथ है. उन्होंने कहा प्रभावितों की देखभाल हम सभी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल बचाव अभियान में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. राज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा की जा रही सहायता एवं सहयोग के लिए गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया.

राज्यपाल ने की आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में प्रदेश में बाढ़ और मानसून के कारण हुए जानमाल नुकसान और राहत एवं पुनर्वास को लेकर हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रधान सचिव राजस्व, ओंकार शर्मा ने राज्यपाल को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में फंसे लगभग सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. तीन दिनों में भारी बारिश के बावजूद आपदा प्रबंधन को युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य किया. दिन-रात चले इस अभियान में चंद्रताल, सांगला, गिरी, मणिमहेश, कसोल, मनाली आदि स्थानों पर फंसे लोगों को निकाला गया है.

राज्यपाल ने राहत बचान कार्यों की ली जानकारी:ओंकार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की देखरेख में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन ने इसके लिए पहले से व्यापक तैयारी की थी और मॉकड्रिल, मानसून से संबंधित अन्य तैयारी, बांध प्राधिकरण के साथ बैठकें, आपातकालीन संचार प्रणालियों के संबंध में मॉकड्रिल आदि समय-समय पर आयोजित किए गए थे. वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक डीसी राणा ने राज्य में वर्षा की स्थित, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर, मौसम की चेतावनी, बचाव कार्यों आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.

बचाव अभियान पर राज्यपाल ने जाहिर किया संतोष: राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों, उनके सफलतापूर्वक संचालन और बचाव अभियान पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को मेनुअल के अनुसार राहत एवं उनका पुनर्वास सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रेडक्रॉस के माध्यम से मंडी और कुल्लू जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह राहत सामग्री जिला रेडक्रॉस सोसायटियों के माध्यम से प्रभावित परिवारों को वितरित की जाएगी. इस राहत सामग्री में कंबल, किचन सेट, हाइजीन किट्स और तरपाल उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Rescue Operation:रेस्क्यू ऑपरेशन में सीएम सुक्खू ने संभाला मोर्चा, हेलीकॉप्टर से 9 पर्यटकों को पहुंचाया शिमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details