शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राजभवन के एक हेड कुक को धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट किया है. हेड कुक को कोर्ट के आदेशों पर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस कार्रवाई के बाद राजभवन प्रशासन ने गिरफ्तार कुक को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने इसे उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक हेड कुक पर लोन फर्जीवाड़े का आरोप है.
अगर ये हेड कुक उद्घोषित अपराधी था तो वो राजभवन में सेवाएं कैसे दे रहा था. गौरतलब है कि उद्घोषित अपराधी, जिसे पीओ भी कहा जाता है, वह व्यक्ति होता है जिस पर अपराध करने का आरोप लगाया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ है या गिरफ्तारी से बच गया है, जो फरार चल रहा हो और पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा हो.