हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Asian Games के विजेताओं को हिमाचल सरकार करेगी सम्मानित, गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे ₹15-15 लाख: विक्रमादित्य सिंह - विक्रमादित्य सिंह एशियन गेम्स

एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का हिमाचल सरकार सम्मानित करेगी. हिमाचल सरकार कबड्डी में गोल्ड जीतने वाली टीम की खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये देगी. इसके अलावा एशियन गेम्स में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. ये जानकारी खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी. पढ़िए पूरी खबर...(Asian Games) (Asian Games winners Himachal Players)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 10:44 PM IST

शिमला:युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले हिमाचल के खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार नगद पुरस्कार देगी. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार 15-15 लाख रुपए देगी. इसके अलावा इस गेम्स में शामिल खिलाड़ियों को भी सरकार पुरस्कार प्रदान करेगी. प्रदेश सरकार हिमाचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कृतसंकल्प है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा हाल ही में चीन के हवांगझाऊ में आयोजित एशियन खेलों के पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियन खेलों में हिमाचल के 6 खिलाड़ी पदक विजेताओं में शामिल रहे. जबकि सात अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया.

उन्होंने कहा कबड्डी महिला वर्ग में सिरमौर जिला की रितु नेगी, पुष्पा राणा और कुमारी सुषमा, बिलासपुर की कुमारी निधि शर्मा, सोलन की कुमारी ज्योति ठाकुर, कबड्डी पुरुष वर्ग में ऊना जिला के विशाल भारद्वाज स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. इन सभी 6 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

इसकेअलावा बिलासपुर जिला की दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर व शालिनी ठाकुर, सोलन जिला की निधि शर्मा, मिताली शर्मा, भावना एवं मेनका ने हैंडबॉल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया. इन सभी 7 खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा साल 2022 में राष्ट्र मंडल खेलों में पदक जीतने वाले तीन खिलाड़ियों रेणुका ठाकुर, विकास ठाकुर और आशीष कुमार को पुरस्कार स्वरूप 63 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Asian Games: कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों का धर्मशाला में भव्य स्वागत, बैंड बाजे के साथ निकला विजय जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details