शिमला:हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट बैठक होगी. एक दिन के अंतराल के बाद होने जा रही इस बैठक में शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने सहित कई फैसलों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. . इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. बजट में शामिल किए जाने वाली घोषणाओं पर विचार विर्मश किया जाएगा. बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की की तीसरी कैबिनेट बैठक हुई. इसमें आबकारी के पेंडिंग केसों के अलावा कुछ विभागों में भर्तियां करने के फैसले लिए गए. हालांकि इसमें शिक्षा विभाग से संबंधित एनटीटी भर्तियों का मामला भी आना था जो कि नहीं आ सका. उम्मीद है कि जल्द इस मुद्दे पर सरकार कोई फैसला लेगी.
इसके अलावा बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में जो एजेंडे चर्चा में नहीं आ सके, उन पर भी विचार किया जाएगा. इनमें से डिनोटिफाई किए गए स्कूल व कॉलेजों का मामला भी शामिल है. जिसे कैबिनेट में रखा जा सकता है. इस तरह बुधवार की बैठक में लंबित एजेंडों पर शुक्रवार को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा. एक मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में ऐसे खाली पदों का ब्यौरा मांगा है, जिन्हें तुरंत भरा जा सकता है. इस पर भी कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी.