हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसले होने की संभावना - HP Cabinet Meeting

HP Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज होगी. यह बैठक शाम को साढ़े चार बजे राज्य सचिवालय में होगी. बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.

HP Cabinet Meeting
HP Cabinet Meeting

By

Published : Mar 28, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 6:17 AM IST

शिमला:प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट बैठक होगी. यह बैठक शाम को साढ़े चार बजे राज्य सचिवालय में होनी तय हुई है. इस बैठक में ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट बनाने की मंजूरी सहित कई अहम फैसले होने की संभावना है. इससे संबंधित विधेयक को लाने की मंजूरी इस बैठक में दी जा सकती है. इस विधेयक को विधानसभा सत्र में पेश कर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट की स्थापना हिमाचल में की जाएगी. यह सभी उद्योगों को मंजूरी देने के लिए स्थापित होगा.

अभी तक हिमाचल में सिंगल विंडो अथॉरिटी है, लेकिन इसके तहत मिलने वाली मंजूरी के बाद भी निवेशकों को विभिन्न अनापत्ति प्रमाण पत्रों के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. सिंगल विंडो सिस्टम को खत्म किया जाएगा और इसके स्थान पर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट की स्थापना की जाएगी. यह सभी तरह की मंजूरियां निवशकों को दिलाएगा. इस अलावा कैबिनेट की इस बैठक में कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगने की संभावना है.

इससे पहले दिन के समय विधानसभा सत्र के दौरान साल 2023-24 का बजट पारित किया जाएगा. सबसे पहले सदम में बजट पर कटौती प्रस्ताव लाए जाएगा. प्रश्नकाल के बाद कटौती प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और इसके बाद बजट पारित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 29, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details