शिमला:दिल्ली शराब घोटाले मामले में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मामले में आप नेताओं पर कार्रवाई सबूतों आधार पर की जा रही है. एक बात तो क्लीयर है कि कानून अपना काम करेगा. अगर संजय सिंह पर कार्रवाई की गई हौ तो कुछ सबूत के आधार पर की गई है.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा आप ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार खत्म कर देगी, लेकिन वह सबसे भ्रष्ट पार्टियों में से एक बन गई. बता दें कि ईडी अधिकारियों ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा है. वहीं, दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पहले से ही जेल में बंद है.