हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कुल 775 नामांकन, अंतिम दिन 376 लोगों ने भरे नामांकन - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Himachal Election 2022: हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 लोगों ने नामाकंन दाखिल किए. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 775 नामांकन दर्ज किया गया. पढ़ें कहां से कितने नामांकन हुए...

Himachal Election 2022
Himachal Election 2022

By

Published : Oct 25, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 10:44 AM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 लोगों ने नामाकंन दाखिल किए. इस तरह से हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 775 नामांकन हुए. मंगलवार को मंडी जिला में 81 लोगों ने नामांकन किए, जबकि कांगड़ा में 72, चंबा में 34, सिरमौर में 35, शिमला में 30, किन्नौर में 3, लाहौल स्पिति में 1, सोलन में 23, बिलासपुर में 23, हमीरपुर में 26 कुल्लू में 19 और ऊना में 29 लोगों ने नामांकन भरे. (Himachal Election 2022)

हिमाचल में चुनाव के लिए चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही 17 अक्टूबर को शुरू हो गई थी. इसके बाद 21 अक्टूबर शुक्रवार तक लगातार नामांकन प्रक्रिया जारी रही. मगर चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन भी नामांकन नहीं हो सके. इसके बाद रविवार और सोमवार को दीपावली का अवकाश होने के कारण भी कोई भी नामांकन नहीं हो सका. ऐसे में मंगलवार को अधिकतर लोग नामांकन करने लिए पहुंचे. नामांकन की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

हिमाचल में 12 नवंबर को होंगे चुनाव:हिमाचल में एक चरण में 12 नवंबर को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने हैं. इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 के लिए चुनाव हो रह हैं, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. अबकी बार के चुनाव में हिमाचल में 55,74,793 कुल मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 55,07,261 सामान्य, 67,532 सर्विस वोटर हैं. हिमाचल में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 28,46,201 और महिला मतदाता 27,28,555 हैं. चुनाव के लिए इस बार 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बलबीर सिंह वर्मा हैं सबसे रईस कैंडिडेट, जानिए चौपाल से BJP उम्मीदवार की कितनी है संपत्ति

Last Updated : Oct 26, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details