शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 लोगों ने नामाकंन दाखिल किए. इस तरह से हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 775 नामांकन हुए. मंगलवार को मंडी जिला में 81 लोगों ने नामांकन किए, जबकि कांगड़ा में 72, चंबा में 34, सिरमौर में 35, शिमला में 30, किन्नौर में 3, लाहौल स्पिति में 1, सोलन में 23, बिलासपुर में 23, हमीरपुर में 26 कुल्लू में 19 और ऊना में 29 लोगों ने नामांकन भरे. (Himachal Election 2022)
हिमाचल में चुनाव के लिए चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही 17 अक्टूबर को शुरू हो गई थी. इसके बाद 21 अक्टूबर शुक्रवार तक लगातार नामांकन प्रक्रिया जारी रही. मगर चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन भी नामांकन नहीं हो सके. इसके बाद रविवार और सोमवार को दीपावली का अवकाश होने के कारण भी कोई भी नामांकन नहीं हो सका. ऐसे में मंगलवार को अधिकतर लोग नामांकन करने लिए पहुंचे. नामांकन की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.