शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत स्कूलों में किसी भी तरह के वार्षिक कार्यक्रम और गैर शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. ये निर्देश उप शिक्षा सचिव की ओर से उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशकों को जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है.
शिक्षा विभाग में निर्देशों में स्पष्ट किया है कि यदि स्कूलों के पास परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम को करवाने के लिए आवेदन आता है, तो उसकी भी अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.