हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों में अप्रैल तक नहीं होगा कोई भी कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया फैसला - स्कूलों के वार्षिक समारोह पर भी रोक

प्रदेश के स्कूलों में होने वाली 10वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस बार सरकार और शिक्षा विभाग बेहद गंभीर है. बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग में इन बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.

shimla
सर्व शिक्षा अभियान मुख्यालय.

By

Published : Jan 31, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 10:57 AM IST

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत स्कूलों में किसी भी तरह के वार्षिक कार्यक्रम और गैर शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. ये निर्देश उप शिक्षा सचिव की ओर से उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशकों को जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है.

शिक्षा विभाग में निर्देशों में स्पष्ट किया है कि यदि स्कूलों के पास परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम को करवाने के लिए आवेदन आता है, तो उसकी भी अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें:सूरजकुंड मेले पर सीएम ने दी बधाई, प्रदेश की कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

स्कूलों को यह निर्देश जारी किए गए कि किसी भी तरह की गैर सरकारी संस्था और किन्हीं अन्य लोगों द्वारा स्कूलों में कार्यक्रम नहीं करवाए जाएंगे. इसके पीछे भी यही तर्क दिया गया था कि स्कूलों में आए दिन इस तरह के आयोजन करवाए जाते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजन स्कूलों में प्रतिबंधित रहेंगे. अब शिक्षा विभाग ने छात्रों के परीक्षाओं को देखते हुए न सिर्फ गैर सरकारी संस्थाओं बल्कि स्कूलों के वार्षिक समारोह पर भी रोक लगा दी है.

वीडियो.
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details