हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DGP संजय कुंडू की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बधाई देने पंहुचे व्यक्ति की संक्रमण से हुई थी मौत - covid-19

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद प्रोटोकॉल के तहत पुलिस मुख्यालय को सील किया गया है. ऐसे में डीजीपी समेत मुख्यालय में सेवारत 30 अधिकारियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें डीजीपी संजय कुंडू की कोरोना रिपार्ट नेगेटिव आई है.

DGP संजय कुंडू
himachal DGP Sanjay Kundu

By

Published : Jun 9, 2020, 7:23 PM IST

शिमला: हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू की कोरोना रिपार्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को डीजीपी के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. शाम को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीजीपी संजय कुंडू कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे. एहतिहात के तौर पर उनके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

हिमाचल पुलिस प्रमुख संजय कुंडू 30 मई को प्रदेश के डीजीपी बने हैं. पहली जून को एक व्यक्ति मिठाई लेकर उनको बधाई देने पहुंचा था. वह व्यक्ति दिल्ली में कारोना पॉजिटिव पाया गया है. 8 जून को दिल्ली में उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली और मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

इसके बाद प्रोटोकाल के तहत हिमाचल पुलिस हेडक्वार्टर को सील कर दिया गया. मुख्यालय को कीटाणु रहित करने के लिए सेनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से डीजीपी संजय कुंडू सहित मुख्यालय में तैनात 30 अधिकारियों के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गए.

हेडक्वार्टर के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद प्रोटोकॉल के तहत पुलिस मुख्यालय को सील किया गया है. संक्रमित व्यक्ति नवनियुक्त डीजीपी को बधाई देने पहली जून को मुख्यालय पहुंचा था, ऐसे में डीजीपी समेत मुख्यालय में सेवारत 30 अधिकारियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

डीजीपी संजय कुंडू की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अन्य लोगो की रिपोर्ट आना बाकि है. संक्रमण मुक्त करने के लिए हेडक्वार्टर को सेनिटाइज किया जा रहा है. सावधानी के तौर पर हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू ने अपने आप को सोमवार को होम क्वारंटाइन कर लिया था. साथ ही हिमाचल प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details