शिमलाः भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्य तिथि को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राष्टीय एकता दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं, स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 31 अक्टूबर को प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को एकता दिवस के रूप में मनाएगी हिमाचल कांग्रेस, यहां होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम - himachal Congress
31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि. पुण्यतिथि को एकता दिवस के रूप में मनाएगी प्रदेश कांग्रेस. परवाणू में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम का अयोजन.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का राज्यस्तरीय कार्यक्रम सोलन जिला के परवाणू में आयोजित किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता खुद कुलदीप सिंह राठौर करेंगे. इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह भी शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर परमाणु में राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि सभी कांग्रेस ब्लॉकों में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.