हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों का किया ऐलान, हमीरपुर सीट पर असमंजस बरकरार - हिमाचल विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022 ) के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पावंटा साहिब, मनाली, जयसिंहपुर और किन्नौर से उम्मीदवार तय कर दिए हैं. अब तक कांग्रेस ने 67 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सिर्फ हमीरपुर विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है. (Himachal congress candidate list).

Himachal congress candidate final list
Himachal congress candidate final list

By

Published : Oct 22, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 5:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022 ) के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पावंटा साहिब, मनाली, जयसिंहपुर और किन्नौर से उम्मीदवार तय कर दिए हैं. अब तक कांग्रेस ने 67 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सिर्फ हमीरपुर विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है. (Himachal congress candidate list).

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने 18 अक्टूबर को पार्टी ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. वहीं 21 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई थी. अभी एक और सीट पर उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी रह गया है. वहीं, चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिल भी जारी है. नामांकन की आखरी तिथि 25 अक्टूबर है. नामांकन के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को 206 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों का किया ऐलान.

हमीरपुर सीट पर फंसा पेंच:टिकट आवंटन पर मचे बवाल के बीच हमीरपुर सीट पर कांग्रेसी की तीसरी सूची में फैसला नहीं हो पाया है. प्रदेश में कांग्रेस के टिकट की तीसरी सूची में बचे हुए पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर के सदर सीट फिर फंस गई है. दरअसल, यहां पर कांग्रेस के बैनर तले पिछले कल शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन नामांकन के दौरान ही प्रत्याशियों की फेक सूची भी वायरल हुई, जिसमें किसी अन्य नेता को टिकट दिए जाने का दावा किया गया.

इसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने सूची को नकार दिया. ताजा घटनाक्रम के अनुसार अब पांच में से चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम तो तय है, लेकिन हमीरपुर सदर विधानसभा पर पेंच फंसा हुआ है. इन सब के बीच कांग्रेस के बैनर तले नामांकन करने वाले भाजपा से कांग्रेस में आए आशीष शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफे दे (Ashish sharma nominations from Hamirpur) दिया है.

12 को मतदान और 8 को रिजल्ट:वहीं, शिमला से बीजेपी के उम्मीदवार संजय सूद ने भी पर्चा भरा. बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई और नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होनी है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद मतदान 12 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती तथा परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होनी है.

ये भी पढ़ें:उम्र 70 पार, चुनाव लड़ने का जोश बरकरार: भाजपा में आयु का पैमाना, कांग्रेस के उम्रदराज नेता मैदान में

Last Updated : Oct 22, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details