शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022 ) के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पावंटा साहिब, मनाली, जयसिंहपुर और किन्नौर से उम्मीदवार तय कर दिए हैं. अब तक कांग्रेस ने 67 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सिर्फ हमीरपुर विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है. (Himachal congress candidate list).
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने 18 अक्टूबर को पार्टी ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. वहीं 21 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई थी. अभी एक और सीट पर उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी रह गया है. वहीं, चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिल भी जारी है. नामांकन की आखरी तिथि 25 अक्टूबर है. नामांकन के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को 206 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.
हमीरपुर सीट पर फंसा पेंच:टिकट आवंटन पर मचे बवाल के बीच हमीरपुर सीट पर कांग्रेसी की तीसरी सूची में फैसला नहीं हो पाया है. प्रदेश में कांग्रेस के टिकट की तीसरी सूची में बचे हुए पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर के सदर सीट फिर फंस गई है. दरअसल, यहां पर कांग्रेस के बैनर तले पिछले कल शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन नामांकन के दौरान ही प्रत्याशियों की फेक सूची भी वायरल हुई, जिसमें किसी अन्य नेता को टिकट दिए जाने का दावा किया गया.