शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों आई आपदा अब सियासत का मुद्दा बन चुकी है. आपदा के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हिमाचल की जनता से चुनाव में हार का बदला ले रही है. वही, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को झूठ बोलने वाली मशीन बताया.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्र सरकार पर आपदा में हिमाचल की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा "केंद्र सरकार प्रदेश में हुई हार का बदला जनता से ले रही है. इस वजह से अतिरिक्त मदद नहीं दी जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में आपदा से भारी नुकसान हुआ है. कांग्रेस सरकार पहले दिन से लोगों को मदद कर रही है, लेकिन बीजेपी राजनीति करने में लगी हुई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है. जिसके बाद केंद्र मदद न करके लोगों में आक्रोश पैदा कर लोकसभा चुनावों में फायदा उठाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा."
प्रेम कौशल ने कहा "सरकार हरसंभव सहायता देने का काम कर रही है. सरकार ने वाटर सेस लगाया है, लेकिन केंद्र सरकार इसमें भी बाधा पहुंचाने के लिए नोटिस भेज रही है. केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है. नेता प्रतिपक्ष लगातार राजनीति कर रहे हैं. झूठे आंकड़े जनता के बीच पेश किए जा रहे हैं. हिमाचल भी देश का हिस्सा है, प्रदेश के लिए आपदा में राहत देना केंद्र की जिम्मेदारी है, ऐसा करके प्रदेश पर कोई एहसान नहीं होगा. एनडीआरफ आपदा में मदद के लिए रखी गई है न कि पीएम मोदी की परिक्रमा के लिए है. भाजपा नेता ढिंढोरा पीट रहे है कि केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए एनडीआरफ और सेना के हेलीकॉप्टर भेजे हैं. जबकि हेलीकॉप्टर का पैसा राज्य सरकार देती है."