हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- हिमाचल में भी कई नेताओं की CM कुर्सी पर नजर - गुजरात में मुख्यमंत्री

गुजरात में मुख्यमंत्री बदले जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore ) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में भी कई लोग बीजेपी नेताओं की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर है. प्रदेश में अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद रैली निकाली गई. ऐसे में कभी भी प्रदेश में कुछ भी हो सकता है.

himachal congress president kuldeep singh rathore
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर.

By

Published : Sep 12, 2021, 8:44 PM IST

शिमला:गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore ) ने निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में उलटफेर होने की बात कही है. राठौर ने कहा कि बीजेपी शाषित प्रदेशों में मुख्यमंत्री परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, जिस डर रहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पद से हटा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री बनाना हटाना बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यों के बार-बार मुख्यमंत्री बदले जा रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कई लोग बीजेपी नेताओं की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर है. प्रदेश में अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद रैली निकाली गई. ऐसे में कभी भी प्रदेश में कुछ भी हो सकता है.

गुटबंदी को नहीं संगठन में कोई स्थान: इससे पूर्व इंटक की बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि सभी को पार्टी की मजबूती के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि संगठन में किसी भी तरह की गुटबंदी बर्दाश्त नहीं होगी. इंटक एकजुट रहे, जैसे पहले देखना को आया था, वैसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये समय संर्घष का है और सभी को मिलकर संर्घष करना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी.

वीडियो.
हाईकमान करेगा सीएम का फैसला: कुलदीप राठौर ने बैठक में कहा कि आज प्रश्र ये नहीं है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर कौन मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तब बनेगा, जब पार्टी पूर्ण बहुमत के सत्ता में आएगी. ऐसे में पार्टी को सत्ता में लाने के सभी का एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी को कमजोर किए जाने के प्रयास बर्दाश्त नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज हर वर्ग दुखी है. कर्मचारी वर्ग हो या किसान-बागवान या फिर अन्य, सरकार सभी की अनदेखी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details