शिमला:गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore ) ने निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में उलटफेर होने की बात कही है. राठौर ने कहा कि बीजेपी शाषित प्रदेशों में मुख्यमंत्री परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, जिस डर रहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पद से हटा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री बनाना हटाना बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यों के बार-बार मुख्यमंत्री बदले जा रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कई लोग बीजेपी नेताओं की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर है. प्रदेश में अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद रैली निकाली गई. ऐसे में कभी भी प्रदेश में कुछ भी हो सकता है.
गुटबंदी को नहीं संगठन में कोई स्थान: इससे पूर्व इंटक की बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि सभी को पार्टी की मजबूती के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि संगठन में किसी भी तरह की गुटबंदी बर्दाश्त नहीं होगी. इंटक एकजुट रहे, जैसे पहले देखना को आया था, वैसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये समय संर्घष का है और सभी को मिलकर संर्घष करना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी.