हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को संगठन में मिलेगी जगह

हिमाचल में प्रदेश, ब्लॉक व जिलों की कांग्रेस कार्यकारिणी का जल्द गठन होगा. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश मे अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है, बेरोजगारी चरम पर है और मंहगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. सरकार जनता के सवालों के जबाव दें.

Himachal Congress executive.
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन.

By

Published : Dec 3, 2019, 11:14 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने शिमला में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रदेश, ब्लॉक व जिलों की कांग्रेस कार्यकारिणी का जल्द गठन होगा. इसके साथ ही कार्यकारिणी में ऐसे लोगों को जगह दी जाएगी, जो बिना किसी पद के लालच में काम करते आए हैं.

उन्होंने कहा कि हाईकमान ईमानदार, कर्तव्य, निष्ट लोगों को पार्टी में आगे लाएगा. इसके साथ ही हाईकमान प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को जल्द ही हरी झंडी देगी. पाटिल ने प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला और कहा दो सालों में सरकार कुछ नही कर पाई है. सरकार सत्ता में मजे लूट रही है ओर प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पाटिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के उद्योगपतियों में केंद्र सरकार का भविष्य साफ नजर आ रहा है. रजनी पाटिल ने कहा कि उद्योगपति राहुल बजाज ने अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को लेकर ग्रह मंत्री के सामने अपनी बात बिना डर के रखी है, लेकिन दूसरे उद्योगपति बोलने से डर रहे है.

उन्होंने कहा देश मे अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया है और बेरोजगारी चरम पर है. मंहगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. प्याज के दाम आसमान छू रहा है और सरकार जनता को जवाब दे कि इन हालातों के लिए कौन जिम्मेवार है. रजनी ने कहा कि स्तिथि यह हो गई है कि सवाल पूछने और विरोध करने वालों पर सरकार ईडी और सीबीआई से मुकदमे बना रही है, जिससे लोग बोलने से डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धूमल की हार से अभी तक नहीं उबरी हमीरपुर बीजेपी, नए अध्यक्ष की ताजपोशी पर झलकी टीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details