शिमला:कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन केंद्र सरकार ने किया हुआ है. वहीं, हिमाचल सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया, जोकि 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले प्रदेश में हर दिन समाने आ रहे हैं. साथ ही 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि भी खत्म हो रही है, ऐसे में कोरोना के फैलने की संभावना और बढ़ सकती है.
प्रदेश सरकार अगर कोरोना को लेकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना चाहती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी, ताकि प्रदेश में कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके, हालांकि इस दौरान सरकार खास कर बागवानों किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखे और उन्हें जरूरी सामान मुहैया करवाया जाए.
साथ ही बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी प्रदेश में लाने का प्रयास करे. राठौर ने सरकार से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे कर्मियों, डॉक्टर को इंसेंटिव देने की मांग भी की और कहा कि डॉक्टर सहित अन्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ रहे हैं, ऐसे में सरकार को भी इनका ध्यान रखना चाहिए.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन किया है और उसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. वहीं, कई राज्यों ने अवधि बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार से की हैं और हिमाचल में कांग्रेस ने भी अवधि बढ़ाने का समर्थन किया है.