हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजय दत्त ने हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट, मिशन 2022 के लिए तैयार करेंगे रोडमैप - हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी

बुधवार को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपी हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के बारे में सुझाव दिए हैं. संजय दत्त ने पार्टी की गुटबाजी खत्म करने पर खासा ध्यान दिया है.

himachal congress co incharge sanjay dutt
फोटो.

By

Published : Jun 16, 2021, 5:17 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी पदाधिकारियों से बैठक के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी मिशन 2022 का रोडमैप तैयार करेगी.

बता दें कि पार्टी का सहप्रभारी बनने के बाद संजय दत्त ने हिमाचल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों को लेकर फीडबैक लिया था और 2022 की रणनीति पर चर्चा की थी. इसके बाद सजंय दत्त वापस दिल्ली लौटे थे.

बुधवार को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपी हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के बारे में सुझाव दिए हैं. संजय दत्त ने पार्टी की गुटबाजी खत्म करने पर खासा ध्यान दिया है. उनका मानना है कि बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर किसी भी तरह की गुटबाजी पार्टी के अंदर नहीं होनी चाहिए. सह प्रभारी संजय दत्त ने जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर के पदाधिकारियों को अपना नंबर भी दिया है. इसके जरिए वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. किसी भी तरह की शिकायत होने पर कार्यकर्ता सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

उपचुनावों वाले विधानसभा क्षेत्रों का करेगे दौरा

हिमाचल में तीन उपचुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर कांग्रेस जल्द कसरत शुरू करने जा रही है. सह प्रभारी संजय दत्त जल्द ही शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई, कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए यहां जिला स्तर पर बैठकें करेंगे.

इसके बाद मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा. एक जगह बैठक बुलाने की जगह वह जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर पर अलग अलग बैठकें करेंगे. ताकि उम्मीदवारों के चयन को लेकर फीडबैक लिया जा सके.

ये भी पढ़ें: राम के नाम पर और विकास के काम पर भ्रष्टाचार मंजूर नहीं : पवन खेड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details