हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सरकार ने हिमाचल को आर्थिक बदहाली में पहुंचाया, कर्ज लेने को मजबूर मौजूदा सरकार: CM सुक्खू - हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल की आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व की जयराम सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जयराम की सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए फैसले लिए, जिसके चलते आज मौजूदा सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Feb 3, 2023, 5:52 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में राजनीतिक हित्तों में लिए गए फैसलों से आज हिमाचल बदहाली में पहुंचा है. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर उनकी सरकार द्वारा 1500 करोड़ का लोन लेने के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए की उनके फैसलों से ही आज हिमाचल की यह हालात हुई है. जिसके चलते मौजूदा सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को आगे भी कर्ज लेना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. हिमाचल आज आर्थिक बदहाली की दौर से गुजर रहा है. पूर्व की जयराम सरकार ने कर्मचारियों के डीए और संशोधित वेतनमान के एरियर के करीब 11 हजार करोड़ की देनदारियां भी मौजूदा सरकार पर छोड़ी है. कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बखूबी जानते हैं कि उन्होंने हिमाचल को कितने कर्ज में डूबोया है. उन्होंने साफ कहा कि जयराम की सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए फैसले लिए, जिससे आज हिमाचल की स्थिति बदहाल हुई है. इस बदहाली से बाहर निकालने के लिए मौजूदा सरकार को चार और साल लग जाएंगे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार इस स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है. यह भी कोशिश है कि ज्यादा कर्ज न लें. लेकिन जिस तरह से हालात बने हुए हैं, उससे सरकार को कुछ और कर्ज लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार यह कोशिश कर रही है कि हिमाचल के युवाओं के भविष्य और जनता के उत्थान की बड़ी योजनाएं लाए.

वहीं, विधायक प्राथमिकता बैठकों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के साथ हुई बैठक सार्थक रही. सभी विधायकों ने बैठक में सार्थक विचार रखे और अपनी प्रथामिकताएं बताईं. विधायकों ने नए आईडिया भी बैठक में दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला बजट में विधायकों की प्रतामिकताओं और इन नए आईडिया को शामिल किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में मुख्यमत्री ने कहा कि कोविड काल में सभी लोगों पर, फिर चाहे पत्रकार या कोई अन्य, दर्ज केसों को वापस लिया जाएगा. इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:ये कैसी मुसीबत: डायरिया के बीच पानी की किल्लत, तीसरे दिन टैंकर से मिल रही सप्लाई, मरीज खुद ढो रहे पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details