हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, कई बड़े फैसले होने की उम्मीद - himachal Panchayat election

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. पंचायत चुनाव को लेकर एसओपी जारी होने के बाद आज हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते हैं.

Himachal cabinet meeting
Himachal cabinet meeting

By

Published : Dec 23, 2020, 8:33 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश सचिवालय में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक होगी. पंचायत चुनाव को लेकर एसओपी जारी होने के बाद आज हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते हैं.

बैठक में नए साल पर रात के कर्फ्यू में ढील दी जाएगी या नहीं, यह तय किया जा सकता है. इसके अलावा निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली को लेकर भी फैसला होने के आसार हैं. बैठक में प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

मंत्रिमंडल की बैठक में समर स्कूलों में जनवरी 2021 की छुट्टियां देने या ना देने के अलावा नए साल में समर स्कूलों में शिक्षकों को नियमित बुलाए जाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

गौरतलब हो कि इससे पहले 14 दिसंबर हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में रात्रि कर्फ्यू पांच जनवरी तक बढ़ा दिया गया था. साथ ही बैठक में 200 से ज्यादा पदों को भरने का फैसला लिया गया था. अब आज की बैठक में नाइट कर्फ्यू को आगे जारी रखना है या नहीं इस पर फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details