शिमला:प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है. प्रदेश में आई आपदा के चलते लंबे समय बाद यह बैठक हो रही है. इस बैठक में मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत खरीदने जाने वाले सेब के मूल्य को सरकार तय कर सकती है. इसके अलावा सरकार सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शुरू करने सहित कई अन्य फैसले ले सकती है.
प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज होगी. यह बैठक दोपहर को राज्य सचिवालय में होगी. इसमें कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है और सरकार हर साल एमआईएस के तहत बी ग्रेड के सेब की खरीद करती है. इस सेब की खरीद का मूल्य सरकार इस बैठक में तय कर सकती है. पिछली साल 10.50 रुपए प्रति किलो सेब का मूल्य तय किया गया था, ऐसे में इसको संशोधित किया जाना है. हालांकि केंद्र सरकार ने एमआईएस स्कीम से हाथ खींच लिए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार को इस योजना को अपने स्तर पर जारी रखना पड़ेगा.
राज्य सरकार सभी मेडिकल कॉलेजों में आपातलानी सेवाओं को मजबूत करने जा रही है. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में कैजुअल्टी की जगह इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शुरू करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाया जा रहा है. कैबिनेट में इसको लेकर फैसला होने की संभावना है. इसके साथ ही सरकार इमरजेंसी विभाग को स्टाफ उपलब्ध कराएगी.
इसके अलावा इस बैठक में बरसात के कारण आई आपदा को लेकर चर्चा होगी और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बरसात के कारण आई आपदा का मुख्य कारण नदी नालों के किनारों पर अवैध खनन एवं निर्माण कार्य भी माना जा रहा है. इसको लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए हैं. यही नहीं कुछ अन्य मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री के ध्यान में इस बात को लाया है. ऐसे में कैबिनेट बैठक में इसको लेकर चर्चा होने के साथ ही कोई फैसला भी सरकार ले सकती है.