शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा. इस बारे में हाल ही में कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया था और सिफारिश राजभवन भेजी गई थी. अब राज्यपाल ने बजट सत्र को मंजूरी दे दी है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. दिलचस्प बात ये है कि बतौर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये पहला बजट होगा.
सुखविंदर सरकार का पहला बजट:सुखविंदर सिंह सरकार का ये पहला बजट सत्र है और मुख्यमंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे. सत्र में 18 बैठकें तय की गई हैं. ये सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. सीएम 17 मार्च को बजट पेश करेंगे. तय शेड्यूल के अनुसार बजट का पारण 29 मार्च को होगा. पहले दिन 14 मार्च को बजट सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा. पहले दिन शोक उद्गार होंगे. बजट पेश करने के बाद इस बीच दो दिन का अवकाश होगा. फिर 20 मार्च को बजट अनुमान पर चर्चा होगी.
पहली बार सीएम व डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे:अन्य बिजनेस पूर्व की तरह चलेगा. 30 मार्च को फिर से अवकाश होगा. उसके बाद विधायी कार्य व अन्य बिजनेस चलेंगे. विधानसभा के सदस्य अपने सवाल विधानसभा सचिवालय भेज रहे हैं. हिमाचल के इतिहास में बजट सत्र में पहली बार सीएम व डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे. हालांकि सुखविंदर सिंह सरकार का पहला विधानसभा सेशन हो चुका है, लेकिन बजट सत्र सबसे अहम होता है.
भाजपा घेरेगी सरकार को: इस बार पहले के मुकाबले बैठकें कम होंगी. बजट सत्र में पहले दिन शोक उद्गार के बाद फिर वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुपूरक बजट वाली अंतिम किस्त का पारण भी होगा. बजट सत्र के लिए विपक्षी दल भाजपा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. डी-नोटिफाई किए गए संस्थानों को लेकर हंगामा होगा. इसके अलावा कर्ज को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. इस बार बजट का आंकड़ा 52 हजार करोड़ से अधिक हो सकता है.