शिमला:हिमाचल को जल्द ही नई सरकार मिल जाएगी. बीजेपी और कांग्रेस के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में जनता का मूड कैसा रहेगा, विधानसभा चुनाव से उसका अंदाजा भी लगाया जाता है. प्रदेश विधानसभा में 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्र हैं. लोकसभा के चार चुनाव क्षेत्रों के अंतर्गत प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में 17-17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हिमाचल में 4 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा में स्थिति को भांपने में मददगार साबित होंगे तो कांग्रेस को यह पता चल जाएगा कि जनता के मन में क्या है. (himachal assembly election ) (Himachal assembly election results 2022)
मंडी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास:2012 में मंडी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव सीटों के परिणाम को देखें तो भरमौर, लाहौल स्पिति, मनाली, कुल्लू, बंजार, आनी, करसोग, सुंदरनगर, नाचन, सराज, द्रंग, जोगिंदरनगर, मंडी, बल्ह (SC), सरकाघाट, रामपुर और किन्नौर आते हैं. इन 17 सीटों में से 6 सीटें बीजेपी के खाते में गई, जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2017 की बात करें तो बीजेपी का प्रदर्शन मंडी लोकसभा क्षेत्र में बेहतर रहा. बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीटें जबकि एक पर अन्य ने कब्जा किया. (2024 lok sabha elections)
मंडी से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह हैं सांसद:2014 के चुनाव में क्षेत्र की जनता मोदी लहर के साथ चली और भाजपा के सांसद रामस्वरूप शर्मा को सांसद चुना. केंद्र में एनडीए की सरकार बनी. 2019 के चुनाव में रामस्वरूप शर्मा रिकार्ड 4.05 लाख मतों से विजयी हुए थे. केंद्र में मोदी सरकार दोबारा बनी. वहीं रामस्वरुप के निधन के बाद उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज की.
कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र: कांगड़ा के अंतर्गत चुराह, चंबा, डलहौजी, भटियात, नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, जवाली, ज्वालामुखी,जयसिंहपुर, सुलह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर और बैजनाथ आते हैं. यहां साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चार सीटें आईं जबकि कांग्रेस को 13 सीटें आईं वहीं साल 2017 में बीजेपी के खाते में 15 सीटें आईं और कांग्रेस मात्र दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी.
किशन कपूर हैं सांसद:किशन कपूर एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. वहीं 2014 के चुनाव में BJP के शांता कुमार ने जीत हासिल की थी.