हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे - Assembly Elections 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो (Himachal assembly election Date) गया है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा (ELECTION COMMISSION PRESS CONFERENCE) की है. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

Himachal assembly election Date
Himachal assembly election Date

By

Published : Oct 14, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 4:32 PM IST

दिल्ली/शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो (Himachal assembly election Date) गया है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा (ELECTION COMMISSION PRESS CONFERENCE) की है. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर (शनिवार) को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर (वीरवार) को मतगणना होगी.

इस बार 55 लाख से ज्यादा मतदाता: इस बार हिमाचल विधानसभा चुनाव में 55,07,261 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें से 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इस बार 37 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. प्रदेश में 1184 मतदाता ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 100 साल से उससे अधिक है. जबकि 1.2 लाख वोटर 80 साल से अधिक हैं. मतदाताओं के लिहाज से कांगड़ा की सुलह सीट पर सबसे अधिक 1,04,486 मतदाता हैं. जबकि लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 24,744 वोटर हैं. (Voters in Himachal).

55 लाख से ज्यादा मतदाता.

नामांकन से लेकर मतगणना तक:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है. जबकि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 25 अक्टूबर होगा. वहीं, 27 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और 29 अक्टूबर को नाम वापसी. इसके बाद 12 नवंबर (शनिवार) को मतदान और 8 दिसंबर (वीरवार) को चुनाव के नतीजे आएंगे.

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान.

1,86,681 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान:इस बार हिमाचल विधानसभा चुनाव में 1,86,681 युवा मतदाता पहली बार वोट करेंगे. इसमें 43,173 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने 2 जनवरी से लेकर 1 अक्टूबर तक खुद को पंजीकृत करवाया है. इसके अलावा 63,532 सर्विस वोटर और 56,001 दिव्यांग वोटर्स भी इस बार चुनावों में मतदान करेंगे.

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान.

इन चुनावों में क्या खास होगा

-हर पोलिंग बूथ पर ग्राउंड फ्लोर पर होगा, इसके अलावा बिजली, पानी, व्हील चेयर, रैंप की व्यवस्था होगी. ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करने पड़े.
- कुछ पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जो सिर्फ महिलाओं के द्वारा ही संचालित होंगे, इन बूथ पर चुनाव करवाने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा. महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
- 80 साल से अधिक की आयु के लोग या कोविड पीड़ित अगर पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते तो फॉर्म 12D भरकर घर से ही मतदान कर सकते हैं. आयोग की टीम उनके घर पहुंचकर उनका मतदान करवाएगी.
- देश में 1.82 करोड़ वोटर्स की उम्र 80 साल और 2.5 लाख वोटर्स की उम्र 100 साल से अधिक है.

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में जानें हिमाचल का सियासी समीकरण, इस दिन होंगे चुनाव

Last Updated : Oct 14, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details