देहरादून (उत्तराखंड): मंगलवार से उत्तराखंड में बीजेपी मेगा कैंपेन (BJP MEGA CAMPAIGN IN UTTARAKHAND) शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे. वहीं 3 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आएंगे.भारतीय जनता पार्टी मंगलवार से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में दो स्थानों पर एक साथ चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) अभियान शुरू करने जा रही है.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान का आगाज गढ़वाल मंडल देहारादून के विकासनगर में सुबह 11 बजे हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा. इसके बाद जयराम ठाकुर सहसपुर विधानसभा में (CM jairam Visit uttarakhand) पार्टी प्रत्याशी के डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, दूसरी और कुमाऊं मंडल में अभियान की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हल्द्वानी में 12 बजे करेंगे.
वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लालकुआं विधानसभा में स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर अभियान में भी शिरकत करेंगे. वहीं, तीन फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह एक दिन के प्रवास पर उत्तराखंड में प्रचार अभियान में शिरकत करेंगे. जेपी नड्डा उत्तरकाशी में सुबह 11.15 बजे जनसभा को संबोधित और डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनगर विधानसभा में दोपहर 2.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर कैंपेन में प्रतिभाग करेंगे.