शिमला: देश के कई राज्यों में लोग एयर पॉल्यूशन से परेशान हैं. खासकर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है. दिवाली के बाद तो अब दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए दिल्ली की हवा बेहद घातक है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल में एयर पॉल्यूशन का स्तर काफी कम है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों की हवा साफ है.
दिवाली के बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन: एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में रखा गया है. वहीं, दिवाली के दिन दिल्ली का AQI 209 था. जबकि दिवाली के बाद दिल्ली में AQI बढ़कर 900 पार हो गया. इसके साथ ही एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में दिवाली के बाद हवा का एक्यूआई एकाएक बढ़ गया है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में हवा साफ है, लेकिन दिवाली के बाद प्रदेश की हवा का एक्यूआई भी पहले से बढ़ा है.
राहत पाने के लिए पहुंच रहे हिमाचल:दिल्ली और अन्य राज्यों में एयर पॉल्यूशन के बढ़ने से लोग अब साफ हवा के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जहरीली होती हवा के बीच लोग बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं. प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र जैसे की शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला में एक्यूआई कम है. जिसके कारण लोग साफ हवा में राहत की सांस लेने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं.