शिमला: लॉकडाउन में जहां लोग घरों में कैद हैं. वहीं नगर निगम शिमला और जल प्रबंधन निगम शहर की सफाई में जुटा है. जल प्रबंधन निगम शहर की सड़कों पर पानी की लीकेज को दुरुस्त कर रहा है. दूसरी तरफ नगर निगम शिमला के कर्मचारी पहाड़ियों और शहर के कोने-कोने में सुबह से लेकर शाम तक सफाई के कार्य में जुटे हैं.
नगर निगम शिमला ने हिल्स चेलेंज अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत शहर की पहाड़ियों-नालों और सड़कों की सफाई की जा रही है. निगम के कर्मचारी अब तक शहर में 200 जगहों की सफाई कर चुके हैं. इस दौरान टनों के हिसाब से पहाड़ियों से कूड़े को हटाया गया. लॉकडाउन की वजह से लोगों और आम पर्यटकों की आवाजाही बंद है. ऐसे में नगर निगम ने 3 मई तक शहर को साफ करने का लक्ष्य रखा है.
लॉकडाउन से पहले लोग जंगलों में कूड़ा फेंकते थे, जिसे हटाने का समय नगर निगम को नहीं मिल पाता था निगम के सफाई कर्मियों का कहना है कि इस दौरान उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.