हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला बस हादसा: IGMC में दाखिल बच्चियों की हालत में सुधार, हालचाल जानने पहुंचे HC के जज - road accident

राजधानी के झंझीड़ी में सोमवार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में घायल हुई पांच बच्चियों को आईजीएसमी के फीमेल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि घायल परिचालक को आईसीयू में रखा गया है.

आईजीएमसी में उपचाराधीन घायल बच्चियां

By

Published : Jul 2, 2019, 5:22 PM IST

शिमला: राजधानी के लोअर खलीनी के झंझीड़ी में सोमवार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में घायल हुई पांच बच्चियों की हालत में सुधार हो रहा है. जबकि बस के परिचालक की हालत अभी भी गंभीर बतााई जा रही है. हादसे में घायल बच्चियों को आईजीएसमी के फीमेल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

आईजीएमसी में उपचाराधीन घायल बच्चियां

बता दें कि मंगलवार को चिकित्सकों ने सभी घायलों का चेकअप किया और स्थिति पहले से बेहतर बताई. उन्होंने बताया कि घायल परिचालक को आईसीयू में रखा गया है. घायलों का हालचाल जानने के लिए सोमवर शाम को हाईकोर्ट के जज त्रिलोक चौहान भी आईजीएमसी शिमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के कार्य को सराहा.

वीडियो

आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि बच्चियों की स्थिति पहले से बेहतर है. अगले दो या तीन दिनों में सभी बच्चियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: संकरी सड़क, बेतरतीब पार्किंग और प्रशासन की लापरवाही ने ली मासूमों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details