हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हेल्प एज इंडिया ने सीएमओ शिमला को सौंपे मल्टी विटामिन और विटामिन-सी की टेबलेट

हेल्प एज इंडिया की ओर से कोविड-19 मरीजों के लिए 10,000 मल्टी विटामिन और 10,000 विटामिन-सी की टेबलेट शुक्रवार को सीएमओ शिमला को दी गई. सीएमओ शिमला ने हेल्प एज इंडिया की ओर से कोविड-19  मरीजों के लिए मल्टी विटामिन और विटामिन-सी की दवाइयां देने के लिये धन्यवाद भी किया.

सीएमओ शिमला
सीएमओ शिमला

By

Published : Oct 23, 2020, 6:06 PM IST

शिमला: हेल्प एज इंडिया की ओर से कोविड-19 मरीजों के लिए 10,000 मल्टी विटामिन और 10,000 विटामिन-सी की टेबलेट शुक्रवार को सीएमओ शिमला को दी गई. बुजुर्गों के लिए काम कर रही संस्था हेल्प एज इंडिया ने यह टेबलेट कोविड-19 से संक्रमित बुजुर्ग मरीजों के लिए सीएमओ शिमला को दी.

इस दौरान सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि यह दवाइयां कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए बहुत उपयोगी है और उन्होंने हेल्प एज इंडिया के राज्य प्रमुख डॉक्टर राजेश कुमार का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. सीएमओ शिमला ने हेल्प एज इंडिया की ओर से कोविड-19 मरीजों के लिए मल्टी विटामिन और विटामिन-सी की दवाइयां देने के लिये धन्यवाद भी किया.

डॉ. राजेश कुमार राज्य प्रमुख हेल्प एज इंडिया ने बताया कि हेल्प एज इंडिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान 11 मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट, जिसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, सोशल वर्कर के माध्यम से हिमाचल के दूरदराज व शहरी क्षेत्रों में घर द्वार पर जाकर बुजुर्गों व अन्य लोगों को स्वस्थ जांच व मुफ्त दवाइयां दी है.

साथ ही हेल्प एज इंडिया ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हिमाचल के विभिन्न भागों में लगभग 6000 गरीब बुजुर्गों व उनके परिवार के सदस्यों को राशन किट, हाइजीन किट और मास्क भी बांटे थे. डॉ राजेश कुमार ने बताया कि हेल्प एज इंडिया की ओर से भविष्य में इस तरह के और भी काम किए जाएंगे, जिससे हिमाचल के बुजुर्ग महामारी के दौरान स्वस्थ व दुरुस्त रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details