कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीते कल से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लाहौल घाटी के कई इलाकों में 5 इंच से लेकर 1 फीट तक बर्फबारी हुई, जिसके चलते अब घाटी का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. इसके अलावा लाहौल घाटी में एचआरटीसी के 25 रूट भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. सड़क मार्ग बाधित होने के चलते घाटी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
'सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक': बर्फबारी अधिक होने के चलते सड़क पर फिसलन हो गई.फिलहाल के लिए भारी बर्फबारी को देखते हुए सोलंग नाला से आगे फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोक लगाई गई है. आपात स्थिति में ही सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए लाहौल जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन की तरफ से दी गई है.
'25 रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC बसें': एचआरटीसी केलांग के आरएम अंशित शर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में बीते दिन से बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बर्फबारी के चलते 25 सड़कों पर निगम की बस सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि यहां इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है कि सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और हर जगह फिसलन जैसी स्थिती बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही घाटी में मौसम की स्थिति बेहतर होगी, वैसे ही इन सड़कों पर एक बार फिर से बसों की आवाजाही शुरू होगी.