हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आफत की बर्फबारी: सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार, घरों में छाया अंधेरा

मंगलवार देर रात से हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश में एनएच-5 सहित 700 से अधिक सड़के अवरुद्ध हो गई हैं.

SNOWFALL IN HIMACHAL
आफत की बर्फबारी

By

Published : Jan 8, 2020, 3:13 PM IST

शिमला: हिमाचल में आफत की बर्फबारी से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. हिमपात के चलते प्रदेश के कई हिस्सें देश दुनिया से कट चुके हैं. मंगलवार देर रात से हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश में एनएच-5 सहित 700 से अधिक सड़के अवरुद्ध हो गई हैं.

बर्फबारी होने से सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं. वहीं, अभी भी प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. कुफरी, नारकंडा सहित खड्डा पत्थर में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है. इसके अलावा कुल्लू, चंबा, मंडी में भी ज्यादातर सड़के बर्फबारी के चलते बंद हो गई है.

वीडियो.

बता दें कि शिमला में अब तक 20 सेंमी. बर्फबारी हो चुकी है, जबकि जाखू में करीब 30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. वहीं, शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. 11 जनवरी को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही साथ अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details