शिमला: हिमाचल में बारिश का दौर लगातार जारी है. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में जम कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था.
शिमला में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए है. वहीं, बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, भारी बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. सेब की फसल के साथ गेहूं और सब्जी पर भी बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरस रहा है.