हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - shimla news

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Heavy rain warning from July 28 to 31 in Himachal
फोटो

By

Published : Jul 27, 2020, 8:41 PM IST

शिमला: हिमाचल में मानसून का असर आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, 29 जुलाई को हिमाचल में ऑरंजे अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि ऑरेंज अलर्ट के दौरान प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ और तूफान की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध होने के चलते विजिबिलिटी भी कम रहेगी. सोमवार को भी प्रदेश में येलो अलर्ट का असर दिखने को मिला. राजधानी शिमला में दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के चार जिलों शिमला, मंडी, कांगड़ा और चंबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आगामी 31 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून में सामान्य से कम बारिश हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

बता दें प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन अभी तक मानसून में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव BJP प्रवक्ता समेत 3 पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details