हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश के बाद 43 सड़कें बंद, इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज - hamirpur

बारिश से एक दिन में ही लोकनिर्माण विभाग को करोड़ों की चपत लगी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की हैं.  मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 22 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा.

हिमाचल में भारी बारिश के बाद 43 सड़कें बंद

By

Published : Aug 6, 2019, 9:08 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण सड़कें बंद है और कई मकान गिरने की कगार पर है. वहीं पेड़ गिरने से भी नुकसान हुआ है.

हिमाचल में भारी बारिश के बाद 43 सड़कें बंद

मंगलवार को हुई बारिश से 43 सड़कें अवरुद्ध हो गई, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. शिमला जोन में 17, मंडी जोन में 10 , हमीरपुर में 7 ओर कांगड़ा में 9 सड़कें मंगलवार को बंद हुई, हालांकि लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी है और अधिकतर सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

बता दें कि बारिश से एक दिन में ही लोकनिर्माण विभाग को करोड़ों की चपत लगी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 22 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़े: क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट: HC ने स्वास्थ्य विभाग से मांगा शपथ पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details