शिमला: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण सड़कें बंद है और कई मकान गिरने की कगार पर है. वहीं पेड़ गिरने से भी नुकसान हुआ है.
मंगलवार को हुई बारिश से 43 सड़कें अवरुद्ध हो गई, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. शिमला जोन में 17, मंडी जोन में 10 , हमीरपुर में 7 ओर कांगड़ा में 9 सड़कें मंगलवार को बंद हुई, हालांकि लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी है और अधिकतर सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.