शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. विभाग ने दो दिन के लिए येलो अर्लट जारी किया है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में यातायात भी अवरुद्ध रहा. वहीं, शिमला शहर में 2020 का पहला हिमपात हुआ है. शहर में हल्की बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है, जिससे कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए है.