हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन प्रदेश में होगी भारी बारिश-बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - 6 जनवरी को प्रदेश में पश्चमी विक्षोभ

मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश में 6 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी चेतावनी जारी की है. शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में यातायात भी अवरुद्ध रहा. वहीं, शिमला शहर में 2020 का पहला हिमपात हुआ है.

Meteorological Department Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में होगी भारी बारिश-बर्फबारी.

By

Published : Jan 4, 2020, 11:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. विभाग ने दो दिन के लिए येलो अर्लट जारी किया है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में यातायात भी अवरुद्ध रहा. वहीं, शिमला शहर में 2020 का पहला हिमपात हुआ है. शहर में हल्की बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है, जिससे कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए है.

इसके साथ ही कई जिलों में तापमान माइन्स में चल रहा है और शिमला में तापमान शून्य में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, 8 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि तापमान में भारी गिरावट आई है और कई जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटो के दौरान कई हिस्सों में बफर्बारी हुई, जिससे तापमान में गिरवाट आएगी. उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को प्रदेश में पश्चमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे दो दिन कई जिलों में जम कर बर्फबारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details