शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने अवैध कब्जों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीसी कांगड़ा से रिपोर्ट तलब की है. एचसी ने डीसी कांगड़ा से धौलाधार की पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल त्रियुण्ड में वन भूमि पर किये गए अवैध कब्जों का निरीक्षण कर स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में दायर करने के आदेश दिए हैं.
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी व न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर की खंडपीठ ने डीसी कांगड़ा को त्रियुण्ड क्षेत्र में वन भूमि पर किये गए अवैध कब्जे हटाने के आदेश भी दिए. कोर्ट ने अपने आदेशों में कहा कि अगर अवैध कब्जों के लिए कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए.
पढ़ेंःदुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने पर 2 लोगों पर मामला दर्ज, राजनीति से जुड़े हैं तार