हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, इन शर्तों के साथ खुलेंगे शॉपिंग मॉल

हरियाणा में एक बार फिर लॉकडाउन (lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान अभी बंद रहेंगे.

PHOTO
फोटो

By

Published : May 30, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:54 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में लॉकडाउन (haryana lockdown) एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब प्रदेश में लॉकडाउन 7 जून तक रहेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अब प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा. हालांकि दुकानदार अपनी दुकानों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत की खोलेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थान (educational institutes) 15 जून तक बंद रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा.

वीडियो

ये भी पढे़ं-कोरोना काल में इंजेक्शन और ऑक्सीमीटर के नाम पर साइबर ठग सक्रिय! सावधानी ही बचाव

हरियाणा में खुलेंगे शॉपिंग मॉल्स

भले ही हरियाणा में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाया गया हो, लेकिन सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब सरकार धीरे-धीरे छूट दे रही है. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में शॉपिंग मॉल्स को 31 मई से खोलने की अनुमति दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसके लिए शॉपिंग मॉल्स प्रबंधन को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. जैसे की मॉल्स के एरिया के आधार पर लोगों की एंट्री सुबह 10 बजे होगी. मॉल्स शाम 6 बजे तक खुलेंगे. एक व्यक्ति एक घंटे तक ही मॉल्स में रहेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड अपडेट: शनिवार को 1262 नए मामले आए सामने, 30 ने तोड़ा दम

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details