हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Governor Shiv Pratap Shukla visit: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया तिब्बत सीमा से सटे गांव का दौरा - किन्नौर न्यूज

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला तीन दिवसीय प्रवास पर किन्नौर पहुंचे हैं. वहीं, दौरे के पहले दिन राज्यपाल ने सोमवार को समधू के सैन्य शिविर, भारत-तिब्बत सीमा बल की फारवर्ड पोस्ट लेपचा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया. पढ़ें पूरी खबर... (Governor Shiv Pratap Shukla visit)

Shiv Pratap Shukla visited border areas of tibet
राज्यपाल ने किया तिब्बत सीमा से सटे गांव का दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 6:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया तिब्बत सीमा से सटे गांव का दौरा

किन्नौर:प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज अपने तीन दिवसीय किन्नौर प्रवास पर हैं. अपने तीन दिवसीय जनजातीय जिला किन्नौर दौरे के दौरान राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला सैन्य शिविर समदोह पहुंचे. समधू हैलीपैड पहुंचने पर किन्नौर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने समधू में सेना के जवानों के साथ वार्तालाप भी की. बता दें कि राज्यपाल का यह पहला जनजातीय जिला किन्नौर का दौरा है.

भारतीय सेना के जवानों का बढ़ाएंगे मनोबल:जानकारी के अनुसार, राज्यपाल 27 सितम्बर तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे. पहले दिन राज्यपाल ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र पूह के नाकों और लियो के ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन दिया. वहीं, लियो में राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को नियमानुसार नोटोड व एफआरए के तहत भूमि प्रदान दिया जाएगा. इसमें जो भी रुकावटें आ रही है, उसे केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर इसका निवारण किया जाएगा.

बता दें, 26 सितंबर को राज्यपाल अग्रिम चौकी शिपकिला-पास का दौरा करेंगे और भारतीय सेना व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों का कुक्षल-क्षेम जान कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे. इसके बाद दोपहर को ग्राम पंचायत कल्पा में पौधरोपण करेंगे तथा ड्रोन प्रदर्शन का भी अवलोकन करेंगे.

केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित करेंगे बैठक:बताया जा रहा है कि राज्यपाल आईटीडीपी हाॅल में किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और जिला अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैठक करेंगे. जबकि 27 सितंबर को अपने दौरे के अंतिम दिन राज्यपाल सांगला में स्थानीय महिला मण्डल और स्वयं सेवी समूहों द्वारा जिला की संस्कृति पर आधारित रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी अवलोकन करेंगे.

ये भी पढ़ें:Paragliding Pre World Cup 2023: मुख्यमंत्री ने बीड़-बिलिंग में होने वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो जारी किया

Last Updated : Sep 25, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details