किन्नौर:प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज अपने तीन दिवसीय किन्नौर प्रवास पर हैं. अपने तीन दिवसीय जनजातीय जिला किन्नौर दौरे के दौरान राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला सैन्य शिविर समदोह पहुंचे. समधू हैलीपैड पहुंचने पर किन्नौर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने समधू में सेना के जवानों के साथ वार्तालाप भी की. बता दें कि राज्यपाल का यह पहला जनजातीय जिला किन्नौर का दौरा है.
भारतीय सेना के जवानों का बढ़ाएंगे मनोबल:जानकारी के अनुसार, राज्यपाल 27 सितम्बर तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे. पहले दिन राज्यपाल ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र पूह के नाकों और लियो के ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन दिया. वहीं, लियो में राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को नियमानुसार नोटोड व एफआरए के तहत भूमि प्रदान दिया जाएगा. इसमें जो भी रुकावटें आ रही है, उसे केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर इसका निवारण किया जाएगा.