शिमला:हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि डॉक्टर अपने देश के गांव में ही लोगों की सेवा करने के लिए आगे आएं. उन्हें अमेरिका के गांव में जाकर सेवा करने की जरूरत नहीं हैं. नर सेवा ही ईश्वर सेवा है. राज्यपाल शुक्रवार को IGMC के सर्जिकल डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित तीन दिवसीस सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) (IGMC Shimla).
पुराने और आधुनिक ज्ञान को समझना होगा:राज्यपाल आर्लेकर ने कहा कि पुराने और आधुनिक ज्ञान को समझने की जरूरत है. हमारे देश के डॉक्टर अब इस बात को समझ रहे हैं. हमारे डॉक्टरों के लिए समझना जरूरी हो गया है कि एक आम आदमी को इलाज के दौरान क्या चाहिए होता है? उसे इलाज से ज्यादा डॉक्टरों का मोटिवेशन जरूरी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को अपने सेवाकाल के दौरान मरीजों के लिए 100 फीसदी काम करना चाहिए. (doctors seminar in igmc shimla)
200 डॉक्टर ले रहे हैं सेमिनार में भाग:IGMC के सर्जिकल डिपार्टमेंट और एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जियन के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन फैलोशिप इन गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जरी मिनिमल इन्वेजिज विषय पर यह सेमिनार हो रहा है. इसमें लगभग 200 डॉक्टर भाग ले रहे हैं.