शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में गुरुवार को सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आप सही मायने में कोरोना योद्धा हैं, जो सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अपने जान की भी परवाह नहीं कर रहे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नगर निगम के 21 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रदेश के 1100 फील्ड सफाई कर्मी, जिनमें 30 प्रतिशत महिलाएं हैं, घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर सफाई अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी सही मायनों में कोरोना योद्धा हैं. ये सफाई कर्मचारी बहादुर हैं और सम्मान के हकदार हैं.
दत्तात्रेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिमला में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने इन स्वच्छता कर्मचारियों को अग्रिम वेतन के अलावा प्रोत्साहन के रूप में दो महीने के लिए 3 हजार रुपये प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.