हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने  सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, बोले- आप सही मायने में योद्धा हैं - शिमला न्यूज

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रदेश के 1100 फील्ड सफाई कर्मी, जिनमें 30 प्रतिशत महिलाएं हैं, घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर सफाई अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी सही मायनों में कोरोना योद्धा हैं. ये सफाई कर्मचारी बहादुर हैं और सम्मान के हकदार हैं.

Bandaru Dattatreya honored  cleaners
बंडारू दत्तात्रेय ने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया

By

Published : Apr 30, 2020, 8:03 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में गुरुवार को सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आप सही मायने में कोरोना योद्धा हैं, जो सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अपने जान की भी परवाह नहीं कर रहे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नगर निगम के 21 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रदेश के 1100 फील्ड सफाई कर्मी, जिनमें 30 प्रतिशत महिलाएं हैं, घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर सफाई अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी सही मायनों में कोरोना योद्धा हैं. ये सफाई कर्मचारी बहादुर हैं और सम्मान के हकदार हैं.

दत्तात्रेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिमला में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने इन स्वच्छता कर्मचारियों को अग्रिम वेतन के अलावा प्रोत्साहन के रूप में दो महीने के लिए 3 हजार रुपये प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वीडियो

इसके अंतर्गत घर-घर जाकर कूड़ा-कचरा एकत्र करने वाले सफाई कर्मियों व सेनिटाइजेशन स्टाफ इत्यादि को पीपीई किट सहित दस्ताने, मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, जैकेट इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. राज्यपाल ने आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर भी प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर चुके हैं. साथ ही सीएम जयराम और मंत्री सुरेश भारद्वाज सफाई कर्मचारियों को उनके कार्यों के लिए आभार जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटने वालों को DGP की चेतावनी, पहचान छुपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details