हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की बधाई दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि होली उत्सव को हर संप्रदाय एवं धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इससे सामाजिक सौहार्द को और मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

Governor and Chief Minister congratulated Holi to the people of the state
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी होली बधाई

By

Published : Mar 28, 2021, 7:53 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि रंगों के त्योहार होली का खास महत्व है और इसकी विशिष्ट पहचान है. उन्होंने आशा जताई कि यह त्योहार भाईचारे की भावना को सुदृढ़ कर देश की एकता और अखंडता को और मजबूती प्रदान करेगा.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि होली उत्सव को हर संप्रदाय एवं धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इससे सामाजिक सौहार्द को और मजबूत बनाने में सहायता मिलती है. उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत लोगों से इस त्योहार को सार्वजनिक रूप से न मनाकर अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ ही मनाने का की अपील की है.

ये भी पढ़ें:'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

ये भी पढ़ें:शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details