हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM ने नई दिल्ली में दी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, बोले- पार्टी ने खोया महान नेता - अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

रविवार को नई दिल्ली में भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री स्व.अरुण जेटली को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया है, जिन्हें हमेशा पार्टी के साथ-साथ देश के लिए किए गए योगदान के लिए याद किया जाएगा.

Governor and Chief Minister paid tribute to Arun Jaitley

By

Published : Aug 25, 2019, 5:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नई दिल्ली में भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते राज्यपाल कलराज मिश्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया है, जिन्हें हमेशा पार्टी के साथ-साथ देश के लिए किए गए योगदान के लिए याद किया जाएगा. वहीं, सांसद राम स्वरूप शर्मा, किशन कपूर, सुरेश कश्यप और राज्य भाजपा प्रमुख सतपाल सत्ती ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते सीएम जयराम ठाकुर

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली 9 अगस्त, 2019 से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. 24 अगस्त, 2019 को 67 साल की उम्र में अरुण जेटली ने एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर रखा गया, जहां तमाम दलों के नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए आए. 25 अगस्त, 2019 को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें-पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर CM ने जताया शोक, कहा- पार्टी ने खोया एक मजबूत स्तंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details