शिमला: यूक्रेन और रूस के युद्ध का असर अब सोने की कीमतों पर भी पड़ने लगा है. सोने की कीमतों में रोजाना उछाल आ रहा है. सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. लोगों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. लोग अब सोच समझ कर खरीदारी कर रहे हैं. शिमला माल रोड के समीप स्थित सोना व्यापारी मोनू ज्वेलर ने कहा कि गोल्ड इस साल तक एक नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है, क्योंकि Gold के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर रूस-यूक्रेन समेत राजनीतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने की कीमतें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
सोना व्यापारी मोनू ने उन्होंने कहा कि हमारी सेल पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. ग्राहक सोना खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि में लोग ज्यादा खरीदारी नहीं करते. शरद नवरात्रों में लोग ज्यादा सोना खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट से भी सोना कम आ रहा है. जल्द ही सोना 70000 के पार भी हो सकता है. उनका कहना था कि पीछे से सोना कम आ रहा है. वहीं, GST और कस्टम ड्यूटी बढ़ने के कारण भी सोना महंगा हो रहा है. उन्होंने बताया कि एडवांस बुकिंग हो रही है, लेकिन रेट तो प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. उनका कहना था इस नवरात्रों में कम ग्राहक आते हैं क्योंकि शादी का कम मुहूर्त होता है, जबकि शरद नवरात्रि में अधिक सोना-चांदी बिकता है.